Join Us On WhatsApp

कटिहार बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां फरार..

Two minor girls absconded from Katihar Balika Griha..

Katihar:- बड़ी खबर कटिहार से है, जहां बृहत् आश्रय  गृह में  संचालित बालिका गृह से दो नाबालिक लड़कियां फरार हो गई है, सूचना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले मे बरामद दोनों नाबालिक लड़कियों को यहां भेजा गया था. कटिहार के बाल सुधार गृह द्वारा अब इस मामले मे सहायक थाना में इससे जुड़ा हुआ एक मामला दर्ज़ करवा दिया गया है.

 बताते चले पिछले कुछ समय से कटिहार बाल सुधार गृह विवादो मे है. इससे पहले भी यहाँ से लड़का और लड़की भागने का मामला सामने आ चूका है हालांकि तब सामाजिक कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोगो के मदद से बाल सुधार गृह से भागने वाले किशोर और किशोरियों को बरामद कर लिया गया था लेकिन इस बार दोनों नाबालिग लड़कियों के बारे मे कुछ भी पता नहीं चल पा रहा 

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp