Patna - पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में मरीज की आंख निकालने की शिकायत के बाद प्रबंधन ने ड्यूटी पर तैनात दो नर्स के खिलाफ कार्रवाई की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों नर्स पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है.
इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति और पुलिस द्वारा की जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग ने दो नर्सों को निलंबित करने का आदेश दिया है. ये नर्सें कथित घटना के समय ड्यूटी पर थीं. नर्सों की ओर से लापरवाही के कारण निलंबन का आदेश दिया गया है. वहीं मंत्री से पूछा गया कि नर्स ने किस तरह की लापरवाही की तो मंत्री इसका जवाब देने के बजाय बोले की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने दीजिए उसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
बताते चले कि नालंदा में फंटूश कुमार नाम के एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जब परिजनों को डेड बॉडी मिला तो उसकी आंखें गायब थी. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी जिसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जांच की जा रही थी. शुरू में अस्पताल प्रबंधन ने चूहे के द्वारा आंख खा लेने की बात कही गई थी, और अब ड्यूटी पर तैनात दोनो नर्स पर कार्रवाई की गई है.