Darbhanga :- नई गाड़ी खरीदने के बाद बड़े भाई ने ऐसा काम किया है कि छोटे भाई को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद नई गाड़ी को अपशगुन के रूप में देखा जा रहा है.
मामला दरभंगा के कोतवाली थाना के भटियारी सराय क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के अमरनाथ भंडारी ने नई गाड़ी खरीदी थी और वह पहली बार ड्राइविंग सिखाने के लिए सड़क पर गाड़ी निकली और स्टार्ट करते ही उसकी गाड़ी और नियंत्रित हो गई और एक महिला एवं एक पुरुष को रौंद दी. इसमें छीतन सहनी नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राधा देवी नामक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे हाथ से की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
नई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं नई गाड़ी से अमरनाथ भंडारी के द्वारा एक्सीडेंट किए जाने की सूचना मिलने के बाद छोटे भाई प्रेमनाथ भंडारी को हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई.
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने क्षत्रिग्रस्त नई गाड़ी को जप्त कर लिया है, और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस नई गाड़ी की वजह से एक साथ कई परिवार में मातम छाया हुआ है. कुछ लोग इस नई गाड़ी को परिवार के लिए अपशकुन बता रहे हैं.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट