Katihar:- शादी की खुशी कटिहार में मातम में बदल गई, क्योंकि डीजे की चपेट में आने से दूल्हे के जीजा समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए.
यह मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के बलधीम्मा गांव में की. इस संबंध में दूल्हे की बहन और मृतक कि पत्नी यसोदा देवी ने बताई कि हमलोग अपने भाई मंगलू कुमार की शादी मे शामिल होने के लिए चंपानगर मसुरिया से महीनाथपुर पंचायत के बल धीम्मा गांव आये थे. शादी स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बहालिया स्थान के पास डीजे वाहन के साथ सभी लोग पूजा करने के लिए गए थे इसी दौरान डीजे वाहन अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक अर्जुन ऋषि की पत्नी सुनीता देवी और जगन ऋषि की पत्नी यसोदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।हादसे में 2 से 3 बच्चे भी घायल हुए हैं। मृतक जगन ऋषि के चार बच्चे हैं—तीन लड़के और एक लड़की, वहीं अर्जुन ऋषि के तीन बेटे हैं।
डीजे वाहन धीरेंद्र नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो नया टोला, छोटी प्रमानंदपुर का निवासी है। हादसे के बाद डीजे वाहन चालक मौके से फरार हो गया।इस घटना से गांव में गहरा मातम है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट