पटना: देश दुनिया में किसी भी तरह के अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस को तैनात किया जाता है लेकिन क्या हो जब पुलिस ही अपराध करने लगें। ऐसा ही मामला सामने आया है पटना के एक थाना से जहां थाना में ही चोरी करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। मामला राजधानी पटना के बाढ़ थाना का है जहाँ चोरी के आरोप में एक होमगार्ड और एक सैप के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि बाढ़ में थाना का नया भवन बना है जहां धीरे धीरे थाना को शिफ्ट किया जा रहा है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुराने थाना भवन में कुछ सामान रखा हुआ है। पुराने थाना भवन के मालखाना में कुछ सामान अभी भी रखा हुआ है साथ ही अभी सीसीटीवी कैमरा शिफ्ट नहीं किया गया है। जाँच के दौरान एक दिन सीसीटीवी में दो लोगों को देखा गया जिसके बाद संदेह होने पर जब जांच की गई तो पता चला कि दोनों व्यक्ति बाढ़ थाना में ही पदस्थापित हैं और उन्होंने मालखाना से बैटरी और तार की चोरी करने के साथ ही कुछ अन्य सामान क्षतिग्रस्त भी किया है।
यह भी पढ़ें - जल्द ही पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल, मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा...
ग्रामीण एसपी ने बताया कि जाँच के आधार पर दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें जेल भेज कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों जवानों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है एवं जाँच की जा रही है कि इन्होने बैटरी और तार के अलावा और किस किस चीजों की चोरी की है।
यह भी पढ़ें - जल व स्वच्छता क्षेत्र में कौशल विकास से सृजित हो रहे रोजगार नए अवसर : दीपक आनंद
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट