Katihar - टैंकलॉरी और बाइक की टक्कर में दो रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
यह घटना कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पोठिया रोड के नया टोला के समीप की है.मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले से जलालगढ़ थाना अंतर्गत बेगमपुर हांसी निवासी सुबोध मंडल अपने दामाद मनीष कुमार के साथ बाइक से मंगलवार को अपने ससुराल पोठिया आया था, और पुनः देर संध्या उसी बाइक पर अपने साले पोठिया निवासी छोटेलाल मंडल के साथ उसी बाइक पर सवार होकर अपने घर हांसी वापस जा रहा था। सुबोध मंडल का दामाद मनीष कुमार बाइक चला रहा था और उस पर सुबोध मंडल वह उनका साला छोटेलाल उस पर सवार था। इसी दौरान डूमर पोठिया रोड में नया टोला के समीप डूमर से पोठिया की ओर जा रही ट्रेक्टर शौचालय टेंकलोरी से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें सुबोध मंडल का साला छोटेलाल एवं उनका दामाद मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल सुबोध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रेक्टर शौचालय वाली टैंकलॉरी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट