Daesh NewsDarshAd

कैमूर में घूस नहीं देने पर दो सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकाला,ऑडियो वायरल..

News Image

Kaimur :- घुस नहीं देने पर सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकलने का मामला सामने आया है और इससे संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

यह मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत NH-2 स्थित टोल प्लाजा का है जहां एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कंटिन्यू करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है. गार्ड की ड्यूटी कर रहे व्यक्ति ने जब सुपरवाइजर को पैसे नहीं दिए तो उन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया।नौकरी से निकाले गए दो सिक्योरिटी गार्ड  टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए.

 धरने पर बैठे रविकांत सिंह ने बताया कि हम पिछले 6 वर्ष से APS सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड के पद पर कार्य करते थे, हमारे सुपरवाइजर रामानुज शर्मा के द्वारा 2 माह पहले निजी कार्य के लिए ₹50000 हम लोगों से लिए और पुनः 5000 की मांग करने लगे हम लोगों ने जब कहा कि हमारा पिछला पैसा दीजिए तो पैसा देने के बजाय बिना कोई जानकारी के हमें नौकरी से ही निकाल दिए पैसे मांगने का ऑडियो क्लिप भी हमारे पास है।

APS सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर रामानुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी आज तक ना मैंने पैसा लिया है ना मांग हुआ है अगर कोई बोल रहा है तो अफवाह होगा,उन लोगों को क्यों निकाला गया है यह ऊपर के अधिकारी जानेंगे मैं भी एक स्टाफ हूं।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image