पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिता पुत्र हैं जिनकी बीती रात अचानक तबियत बिगड़ी और देखते ही देखते मौत हो गई।
घटना राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके के सिगौरी थाना क्षेत्र के करहरा गांव की है जहां बीती रात दो मासूम पुत्र और उसके पिता की मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्थानीय नीरज साव और उनके 8 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार एवं 4 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात तीनों पिता पुत्र दशहरा मेला देख कर लौटने के बाद खाना खाए थे कि कुछ ही देर में तबियत बिगड़ने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते एक बच्चे की मौत घर ही हो गई जिसके बाद लोगों ने सभी को PMCH पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दो अन्य की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जबकि पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। एक ही परिवार के दो पुत्र और पिता की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।