Bhagalpur - कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से दो छात्राओं के भागने का मामला सामने आया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सुलतानगंज के कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्कूल के कैंपस मे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से बुधवार रात दो छात्रा दीवार फंदकर भाग गई, पर किसी को पता नहीं चला.गुरुवार को सुबह प्रार्थना के समय गिनती के दौरान दो छात्रा कम मिली, जिसके बाद स्कूल में ही सनसनी फैल गई. एक छात्रा 10 वीं और एक छात्रा 9 वीं क्लास की है. विद्यालय के प्रभारी वार्डन विनीता कुमारी ने घटना की जानकारी सुलतानगंज थाना पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा,बीडीओ संजीव कुमार, डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन किया. पुलिस ने प्रभारी वार्डन व विद्यालय के शिक्षका से लंबी पूछताछ किया गया. विद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है. घटना के बाद छात्रा के परिजन भी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं.
बताया गया कि विद्यालय में कुल 55 छात्रा रह रहे थे.अचानक दो छात्रा के गायब हो जाने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गई है. पुलिस ने गायब हुए छात्रा का एक मोबाइल भी जप्त किया गया है और उनके सामानों की जांच भी की जा रही है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट