जहानाबाद: बिहार में इस वक्त चुनावी माहौल है और राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासनिक हलचल भी काफी तेज है। एक तरफ पार्टी और प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी जोरशोर से कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रशासनिक कर्मी चुनाव संपन्न करवाने की। चुनावी तैयारी के मद्देनजर ट्रेनिंग में जा रहे एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना जहानाबाद एक घोसी ठाना क्षेत्र के धामापुर मोड़ के समीप की है जहाँ बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में एक पोलिंग ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए जा रहे एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि दूसरा शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हैं।
यह भी पढ़ें - छठ मनाने अब बिहार आने की जरूरत नहीं दिल्ली में..., बिहारशरीफ में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा 'एक बार फिर...'
मृतक की पहचान नालंदा के हिलसा ठाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई जबकि जख्मी शिक्षक की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक ओकरी स्थित रामानंद शर्मा स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पदस्थापित थे। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों पोलिंग ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए जहानाबाद जा रहे तह इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार शिक्षकों को ठोकर मार दी। घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। घायल शिक्षक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट