Join Us On WhatsApp

बाइक से स्कूल जा रहे दो शिक्षकों को इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर, फिर..

Two teachers riding a bike died tragically in a collision wi

Barh - स्कूल जा रहे दो शिक्षकों की आज रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई. उनकी बाइक को इनोवा गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


 यह हादसा बख्तियारपुर फॉरलेन पर मोर गांव के पास हुई है ।हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी।बताया जाता है कि दोनों शिक्षक बाइक से पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गवाशा शेखपुरा और हाफिजपुर करमौर  प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे।फॉरलेन पर तेज गति से झारखंड से पटना जा इनोवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों क्षिक्षकों मोर निवासी राजेश कुमार और बरहपुर के देवनंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। 

सूचना पाकर मोकामा और पंडारक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. वहीं इस हादसे के बाद शिक्षक वर्ग में भी दुःख व्याप्त हो गया है। मृतक मोर के शिवनार एवं और बरहपुर गांव के निवासी बताए जा रहे है। फिलहाल दोनों मृतक का पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। इस दुखद घटना से ग्रामीणों में मातम पसर गया है। दीवाली का त्यौहार परिवार के लिए अंधकार में बदल गया।


 बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp