Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में स्कूल के लिए निकली दो जुडवां बहनों की निर्मम हत्या..

News Image

Gopalganj :- खबर बिहार के गोपालगंज से है,जहां घर से स्कूल के लिए निकली 5 साल की जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या कर दी गई और खेत में शव को फेंक दिया गया, सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं आसपास के लोग भी काफी दुखी और डरे हुए हैं.

 डबल मर्डर की यह घटना गोपालगंज जिले के थावे थाना के जगदीशपुर गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहने नर्सरी में पढ़ती थी और सोमवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन जब छुट्टी के बाद वापस नहीं आई तो परिजन ने खोजना शुरू किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया.स्कूल भी बंद हो गया था उसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों बहनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके लापता होने की खबर दी.

 गांव के लोग खेती के काम से सरसों के खेत में गए तो दोनों जुड़वा बहने की लाश वहां मिली और निर्मम तरीके से दोनों बच्ची की हत्या की गई थी दोनों बच्चों के मुंह में पूरी तरह से मिट्टी भर दी गई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है और हत्यारे की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम के साथ ही डर का माहौल है क्योंकि बच्ची स्कूल गई थी और और भी बच्चे स्कूल जाते हैं जिस तरह से यह घटना हुई है काफी हैरान और परेशान करने वाली है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image