Desk:- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव जारी है.बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई, भारत की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई है अभी तक इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
वहीं दूसरी ओर एक IED ब्लास्ट में पाकिस्तान के 10 सैनिको की मौत हो गई है यह ब्लास्ट बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा के मार्गेट चौकी में हुई है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस आईईडी ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है, और इस तरह के हमले जारी रखने की बात कही है.
बताते चलें कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पिछले दिनों कोटा में जफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक किया था, इसमें दोनों तरफ से संघर्ष हुआ था और बलोच लड़ाकू ने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था जबकि पाकिस्तानी सैनिकों ने 33 बलूच लड़ाके को मार गिराया था