Daesh NewsDarshAd

कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिका आपस में भिड़ी, लाठी डंडे भी चले..

News Image

Gopalganj - एक सरकारी विद्यालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिकाएं आपस में भिड़ गयीं.महिला शिक्षका ने लाठी-डंडे से स्कूल में ही मारपीट शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस तक को बुलानी पड़ी, लेकिन डायल-112 पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट हुई. और पुलिस देखती रह गयी. अभी इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद शिक्षिका और शिक्षा विभाग को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ये मामला गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोम्हारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय की दो शिक्षका के बीच बीते शनिवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ. एक ही कुर्सी पर दोनों शिक्षिका बैठती थीं. इस बीच तू तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर एक-दूसरे ने लाठी निकाल कर मारपीट शुरू दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में आए दिन दोनों शिक्षिका मारपीट करती हैं और झगड़ा करती हैं. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से कई बार की गई, लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई हुई. लिहाजा शिक्षकों के मारपीट का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

 वही इन दो शिक्षकों के बीच इस तरह की मार पीट की घटना से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच भी काफी गलत मैसेज गया है, अब देखना है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी शिक्षा विभाग किसी तरह की कार्रवाई करती है या फिर इसी तरह की स्थिति इस स्कूल में आने वाले  दोनों में भी दिखती है.

रिपोर्टर-शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Darsh-ad

Scan and join

Description of image