Patna :- राजधानी पटना में एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों के दर्दनाक मौत हो गई. चार मंजिला मकान पर सेटिंग का काम कर रहे दोनो मजदूरों की गिरने से मौत हो गई, इसके बाद मौके पर कोहराम मच गया वहीं मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह हादसा चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के पार्वती पथ की है, जहां अनिल सिंह के मकान में मरम्मत कार्य चल रहा था।चश्मदीदों के अनुसार, दोनों मजदूर मकान के ऊपरी हिस्से में सेटिंग का काम कर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े। ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं
.अचानक हुए इस हादसे से परिवार के लोग सदमे में हैं और मकान मालिक व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.