गया जी: गया जी की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना को टाल दिया। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमस थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिदासपुर स्थित शांति निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में खड़े तीन युवको हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में गया जी पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों युवक पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ। गिरफ्तार ओडिशा के केंदुझार निवासी मो राजा उर्फ़ निहाल खान, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर जिला निवासी इमरान खान उर्फ़ आर्यन खान और गयाजी के कोठी थाना क्षेत्र निवासी मो जीशान अली उर्फ़ छोटे के पास से पुलिस ने एक सेमी ऑटो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - इस मामले में बिहार दिल्ली- बंगलौर जैसे शहरों को जल्द ही देगा टक्कर, 22 कंपनियों ने दिए निवेश के प्रस्ताव....
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि गिरफ्तार तीनों बदमाश किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या किसी अन्य बड़ी साजिश की तैयारी में जुटे हैं। फ़िलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।