Daesh NewsDarshAd

राजगीर में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे दो युवक और एक युवती की मौत..

News Image

Nalanda:-रफ़्तार का क़हर नालंदा के राजगीर में देखने को मिला है . जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सहित 3 की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना राजगीर थाना क्षेत्र आयुध फैक्ट्री के समीप से बायपास वाले मार्ग की है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया.

 घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर भेजा, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया है. मृतको की पहचान लहुवार लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्व. बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार और संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के तौर पर हुई है जबकि एक 14 वर्षीय  लड़की की भी मौत हुई है.

 घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात तीनों लोग प्रयागराज जाने के लिए बुध पूर्णिमा एक्प्रेस ट्रेन पकड़ने निकले राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी बाईपास स्थित धर्मकांटा के पास खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश और मंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने लाई है और शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. वहीं घटना के बाद गांव परिवार में कोहराम मच गई है.

रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image