Daesh NewsDarshAd

हर्ष फायरिंग कर अपना सीना चौड़ा करने वाले दो युवक अचानक भागे -भागे पहुंचे कोर्ट,जानें वजह -

News Image

Danapur :- हर्ष फायरिंग करके अपना सीना चौड़ा करने वाले युवकों के खिलाफ जब पुलिस ने सख़्ती शुरू की, तो दोनों भाग्य भाग एक कोर्ट पहुंचे और वहां सरेंडर किया. मामला राजधानी पटना के दानापुर इलाके का है.यहां हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस के दबाव के चलते दो आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू की थी ।

कुछ समय पहले दानापुर के एक समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था। वायरल वीडियो में दो लोग हथियार लहराते और गोलियां चलाते दिखे थे। इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई तेज की थी.

 इस संबंध में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। इस कार्रवाई से घबराकर दोनों आरोपियों ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस, यदि कोई है, तो रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 पुलिस पदाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के गैरकानूनी कृत्य से बचें। हर्ष फायरिंग न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image