Katihar - रेलवे ट्रैक पर बैठने को लेकर यात्री और स्टेशन मास्टर के बीच विवाद हो गया. दो युवा यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के साथ मारपीट कर दी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन आरपीएफ और जीआरपी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कटिहार-बरौनी रेल खंड के कुरसेला स्टेशन पर हुई है. रेलवे ट्रैक पर दो युवक को बैठने से मना करने पर आरपीएफ व स्टेशन मास्टर के साथ झड़प में ट्रैक पर बैठे युवक ने स्टेशन मास्टर को सर पर वार कर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन नम्बर रेलवे ट्रैक पर लाखों लखमीनिया के युवक मनीष कुमार, निलेश कुमार बैठा हुआ था। आरपीएफ ने दोनों युवकों को रेलवे ट्रैक पर बैठने से मना किया तो दोनों युवकों ने आरपीएफ व स्टेशन मास्टर के बीच झड़प हो गया। इसी दौरान स्टेशन मास्टर को युवक ने सर पर वार कर घायल कर दिया। वहीं स्टेशन पर रेल यात्राओं की भीड़ लग गई। घायल स्टेशन मास्टर को कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्साक के द्वारा प्रथामिक उपचार किया गया।
मारपीट की घटना के बाद दोनों युवकों को पकड़कर स्टेशन पर रखा गया। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची रेलवे पुलिस व इंस्पेक्टर मृणाल कुमार,दरोगा जयशंकर यादव, श्री राम प्रसाद ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर पंकज कुमार से ली तथा दोनों युवकों से घटना के बारे में पूछताछ की गई । कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों युवकों को रेलवे पुलिस नवगछिया लेकर चली गई ।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट