Join Us On WhatsApp

अमेरिकी महावाणिज्यदूत ने बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात..

US Consul General met Bihar Industry Minister Nitish Mishra

Patna :-संयुक्त राज्य अमेरिका(USA) के वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्यदूत  कैथी जाइल्स डियाज़ ने आज बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा  से भेंट की। इस यात्रा के दौरान अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि ने  बिहार के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और औद्योगिक विकास व निवेश संभावनाओं पर चर्चा की।

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाक़ात के दौरान बिहार में औद्योगिक क्षेत्रों तथा अमेरिकी कंपनियों के लिए व्यावसायिक अवसरों पर विचार-विमर्श किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक का प्रमुख उद्देश्य अमेरिकी कंपनियों के लिए बिहार में व्यापारिक अवसरों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना था। बातचीत में बिहार के वर्तमान औद्योगिक विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।                                                

महावाणिज्यदूत को बिहार में चल रही प्रमुख परियोजनाओं और विदेशी निवेश की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें कोला और पेप्सी जैसी कंपनियों के निवेश और अन्य प्रमुख उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं और उद्योग नीतियों की विस्तृत जानकारी भी इस चर्चा का मुख्य हिस्सा रही।

महावाणिज्यदूत डियाज़ ने बिहार की समृद्ध होती अर्थव्यवस्था की सराहना की और राज्य में शैक्षिक सहयोग की संभावनाओं में रुचि दिखाई। माननीय उद्योग मंत्री  नीतीश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि बिहार की संभावनाएं अपार हैं, और अब बिहार को लेकर धारणा तेजी से बदल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य बिहार का है और यह राज्य औद्योगिक निवेश के लिए पूरी तरह से तैयार है।

संयुक्त राज्य अमेरिका की महावाणिज्यदूत और उद्योग मंत्री के साथ संगीता डे चंदा (आर्थिक विशेषज्ञ) एवं दीपा दत्ता (प्रबंधक, मीडिया और जन संचार) के साथ  निखिल धनराज निप्‍पानिकर (निदेशक उद्योग एवं निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम )और  शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास उपस्थित रहे।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp