बड़ी खबर सामने आ गई है हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज से जुड़ी हुई, जिन्हें अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. बता दें कि, टॉम क्रूज मुख्य रूप से अपनी एक्शन फिल्मों के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं. ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, वैराइटी के अनुसार, सोमवार को लंदन में एक इवेंट हुआ.
उस इवेंट में टॉम क्रूज को 'टॉप गन', 'बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई', 'ए फ्यू गुड मैन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी में उनके काम के जरिए 'नौसेना और मरीन क्रॉप्स में उनके शादार योगदान' के लिए नौसेना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. यूएस नेवी के सचिव कार्लोस डेल टोरो ने टॉम को पदक दिया. वहीं, एक बयान में नौसेना ने कहा कि, टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों में उच्च प्रशिक्षित कर्मियों और वर्दी में रहते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों के लिए पब्लिकली जागरुकता और सराहना बढ़ाई है.
बता दें कि, टॉम क्रूज ने साल 1981 में 'एंडलेस लव' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो पिछले 43 साल से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्हें 'टॉप गन' (1986), 'मिशन: इम्पॉसिबल' (1996), 'द मम्मी' (2017) जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया. इसके अलावे टॉम को साल 2025 में Mission: Impossible – The Final Reckoning में देखा जाएगा. इसमें वो Ethan Hunt का किरदार निभाएंगे. ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी की अगली किश्त है. इसके अलावा उनके पास 'Judy' फिल्म भी है.