Delhi :- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर विकास स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उनकी मुलाकात होनी है.
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंच रहे हैं. उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है जयपुर में वे एक समारोह को संबोधित करेंगे वही आगरा के ताजमहल का भी दीदार करेंगे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का आज शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात है प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए डिनर का आयोजन कर रहे हैं. इस दौरान टैरिफ़, सुरक्षा समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इस मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अन्य भी मौजूद रहेंगे.