Daesh NewsDarshAd

BGT में भारत को मिली हार पर यूवी ने किया रिएक्ट, रोहित-विराट पर भी बोले

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर क्रिकेट जगत के करीब-करीब हर दिग्गज की ओर से रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रिएक्शन दिया है. इससे पहले न्यूजीलैंड के हाथों भी भारत को हार मिली थी, जिसके कारण कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को कई सारी आलोचनाएं सुननी पड़ रही है. बता दें कि, पिछले 8 टेस्ट मैचों में भारत 6 मुकाबले हारा है, जबकि एक ही मैच टीम इंडिया जीत पाई है. इस वजह से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई.

बता दें कि, BGT में मिली हार पर युवराज सिंह ने पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से घर पर हारना ज्यादा दुखदायी है, क्योंकि वे अपने घर में 3-0 से हारे हैं. आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। यह (बीजीटी हारना) अभी भी स्वीकार्य है, क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं. और इस बार आप हार गए. मेरा मानना है कि, ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से प्रभावशाली टीम रही है." ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final और वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में जीता था.

हालांकि, युवी ने यह भी कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना अनुचित है. उन्होंने कहा कि, "हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा हर्ट हो रहे हैं." अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर (जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं) को लेकर युवी ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कोच के तौर पर गौतम गंभीर, चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ये सभी इस समय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन समझ रखते हैं और उन्हें यह तय करना है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट का क्या रास्ता होगा."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image