Join Us On WhatsApp

उफान पर बिहार की नदियां : पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में पोखर में डूबने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

Ufaan par Bihar ki nadiyan : Pokhar mein doobne se 11 varshi
पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत- फोटो : Darsh News

Kaimur : बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में पोखर में डूबने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की मां पहले ही दुनिया छोड़ चुकी हैं और पिता भी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जाते हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


घटना रुइया पंचायत के डुमरी गांव की है, जहां योगेंद्र प्रसाद केशरी का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने पिता के साथ गाय चरा रहा था। वापस लौटते वक्त पिता आगे बढ़ गए और शिवम पीछे रह गया। इसी दौरान वह एक पोखर के किनारे पहुंचा जहाँ उसकी पैर फिसल गया और पानी में डूब गया। गांव के लोगों ने जब देखा तो तुरंत उसे बाहर निकाला और भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, मौके पर भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ देने का भरोसा दिया साथ ही  जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया । मृतक की मां का पहले ही निधन हो चुका है और पिता मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। परिवार की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है।


पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।वही ग्रामीण निकेश तिवारी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि मेरे गाँव मे सड़क निर्माण हो रहा है सड़क के किनारे का मिट्टी लिया गया जिससे कई जगह गढ़े हो गए है जिसमे पानी भर गया है   जिसमे बच्चा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।परिवार गरीब है उसे तत्काल जिला प्रशासन मदद करे ।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp