Join Us On WhatsApp

उलार महोत्सव का आयोजन, मंत्री के साथ आम लोगों की जुटी भीड़..

Ular festival organized in Patna

Danapur :-राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार गांव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में  उलार महोत्सव का आयोजन  किया जा रहा है।  बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन और नगर विकास विभाग के मंत्री द्वारा इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया.

 बताते चलें कि उलार सूर्य मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां सच्चे हृदय से सूर्य उपासना करने वालों को निरोगी काया के साथ संतान और धन की प्राप्ति होती है। 

महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भक्ति संगीत, और स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंत्री ने दुल्हिनबाजार के उलार सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना किया फिर उलार धाम महोत्सव में भागीदारी किया दीप प्रज्वलित कर  विधिवत उद्घाटन किया.

पर्यटन मंत्री राजू सिंह  ने बताया कि उलार धाम  मंदिर कॉरिडोर  जल्द बनेगा और मंदिर के सामने बने तालाब का सौंदीकरण और पार्क का निर्माण जल्द किया जाएगा  इस बार छठ में हम अपने पत्नी के साथ छठ पर्व को देखने जरूर पहुंचेंगे

मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि इस उलार धाम सूर्य मंदिर की बहुत गौरवशाली  है इस मंदिर से हमारा खास लगाव है इस मंदिर में हमने मन्नत मांगी तो कुछ दिन में ही पूरा हो गया.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp