Daesh NewsDarshAd

एनडीए को मिल रहा है आम जनों का पूर्ण समर्थन:उमेश कुशवाहा

News Image

आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। प्रथम चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दूसरे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन 27 जनवरी से 1 फरवरी तक शाहाबाद और मगध के क्षेत्र में किया जाएगा। इस बात की जानकारी एनडीए के सभी घटक दलों के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई है। प्रेस वार्ता में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे प्रेस वार्ता जदयू कार्यालय में आयोजित की गई।

  इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हिंदुस्तानी आवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार लोजपा आर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन साहनी उपस्थित रहे संवाददाताओं को संबोधित करते हुए वीडियो के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की प्रथम चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन में हम लोगों को उम्मीद से अधिक समर्थन मिल रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार में विकास के कार्य सहित नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं पहली बार एनडीए के सभी घटक दलों के द्वारा एक साथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है जिससे राज्य की जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है सभी दलों के नेता व कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन कार्य करता सम्मेलन के दौरान मिल रहा है उन्होंने आगे कहा कि दूसरे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन मगध एवं शाहाबाद के क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है लोगों का अपार समर्थन मिलन यह दर्शाता है की आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए अपनी 225 सीटों के लक्ष्य को बड़े ही आराम से पर कर जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है जिसके कारण विपक्ष के द्वारा कोई कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जा रहे हैं इसका सीधा फायदा आगामी चुनाव में एनडीए को मिलने वाला है जबकि तीसरे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image