Daesh NewsDarshAd

जेडीयू ने 6 संगठन जिलों में किया जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

News Image

शनिवार को बिहार प्रदेश जद(यू0) द्वारा पूर्णिया/पूर्णिया नगर, जमुई, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, सुपौल और गया/गया नगर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। इस विषय पर जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को आम जनता का पुरजोर समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और आत्मविश्वास भी शीर्ष पर है। पार्टी का हर कार्यकर्ता ‘लक्ष्य 225’ की दिशा में जी जान से जुटा हुआ है और निश्चित ही यह साकार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में उमड़ा जनसैलाब का दृश्य श्री नीतीश कुमार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है। श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास और उत्साह जद(यू0) के सुनहरे भविष्य का संकेत है, निश्चित रूप से यह एनडीए गठबंधन को 225 सीटों पर जीत दर्ज कराने में अहम साबित होगा। जनता दल (यू0) इकलौती ऐसी राजनीतिक दल है जिसने राष्ट्रपिता गांधी, लोकनायक जेपी, डाॅ0 लोहिया, डाॅ0 अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का अक्षरशः अनुपालन कर गरीब-गुरबों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। हमारे नेता ने शिल्पी की तरह बिहार को नया आकार दिया है और आज नए विश्वकर्मा के रूप में उनकी पहचान बन चुकी है। विगत 19 वर्षों में बिहार का पूरी तरह से कायाकल्प हुआ है। आगे कहा कि निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले निष्ठवान कार्यकर्ता जनता दल (यू0) की सबसे बड़ी ताकत है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत का ताजा उदारहण है। हमारे नेता के विषय में अनाप-शनाप भविष्यवाणी और गलतबयानी करने वाली नकारात्मक ताकतों को जनता ने करारा जवाब दिया है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन हमारी सरकार वर्ष 2025 तक 12 लाख सरकारी नौकरी एवं 34  लाख रोजगार सृजन की दिशा में तेजी से काम कर रही है। युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के क्षेत्र में बिहार सरकार ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है।

    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image