Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी की यात्रा का नही पड़ेगा असर : उमेश सिंह कुशवाहा

News Image

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा का पहले भी कोई असर नहीं पड़ा था, आगे भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव में सिर्फ चार सीटों पर सिमटने के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी सभी चार सीटों पर चारों खाने चित्त होना इस बात का प्रमाण है कि तेजस्वी यादव की यात्रा पूरी तरह से बेअसर है। उमेश कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की झूठ फैलाओ यात्रा के सहारे राजद अपना चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है लेकिन सूबे के मतदाताओं को हकीकत समझ आ गया है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जनता ने एनडीए गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देकर यह बता है दिया कि नकारात्मक राजनीति करने वालों को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अगर यात्रा पर जाना ही है तो अपने माता-पिता के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा लेकर जाएं और जनता को अपने 15 सालों का काम भी गिनवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में हुए कामों का झूठा श्रेय बिटोरने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और अब बच्चा-बच्चा भी हरेक सच को समझता है।श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस भी क्षेत्र में यात्रा के लिये जाएंगे वहाँ की चमचमाती सड़के, निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति और निर्भीक होकर साइकिल से स्कूल जाती बेटियाँ नीतीश सरकार के सुशासन का बखान करेगा लेकिन इसके लिए उन्हें पहले राजनीति का चश्मा उतारना होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image