बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर विधानसभा उप-चुनाव में सभी चार सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी की जनता-जनार्दन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की विकास नीति पर अपना भरोसा जताया है। श्री कुशवाहा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी चार सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत गत 19 वर्षों में अनगिनत विकासकार्यों की जीत है। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में एनडीए को मिला प्रचंड जनादेश मोदी-नीतीश की जोड़ी को नई ताकत प्रदान करेगा।प्रदेश अध्यक्ष ने जद(यू0) सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि एनडीए गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं ने आपसी समन्वय बनाकर धरातल पर शानदार काम किया है। सभी चार सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत हमारे समर्पित और निष्ठवान कार्यकर्ताओं के पसीने का प्रतिफल है। एनडीए की एकजुटता के आगे इंडी गठबंधन पूरी तरह धराशाई हो गया है। श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि उप-चुनाव का परिणाम 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी अच्छे संकेत हैं। यह जीत मिशन 2025 - लक्ष्य 225 की राह को आसान बनाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने वाली विपक्षी ताकतों का जनता ने पूरी तरह से सुपड़ा साफ कर दिया है और उन्हें असली राजनीतिक हैसियत बताई है।