Daesh NewsDarshAd

विपक्षी नेताओं के बहकावे में न आएं बीपीएससी अभ्यर्थी: उमेश सिंह कुशवाहा

News Image

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को मौकापरस्त विपक्षी नेताओं के बहकावे में आने से बचना चाहिए। अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए मुट्ठीभर लोग अनावश्यक भ्रम फैलाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जबकि इनकी प्राथमिकताओं में छात्र हित कहीं भी नजर नहीं आता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वनियोजित साजिश के तहत मुद्दाविहीन विपक्ष बीपीएससी अभ्यर्थियों को ढाल बनाकर नीतीश सरकार को बदनाम करना चाहती है लेकिन उनकी यह मंशा कभी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने देश भर में अनूठा मिसाल कायम किया है, जिसे चाहकर भी कोई नकार नहीं सकता। उमेश कुशवाहा कहा कि नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसमें से अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिल चुकी है और 2025 चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा अब तक 24 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जा चुका है और देश में ऐसा कोई दूसरा उदारहण नहीं है।प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि छात्रों के प्रति नीतीश सरकार संवेदनशील है और मुख्य सचिव के माध्यम से उनके प्रतिनिधिमंडल से लगातार वार्ता भी हो रही है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार पूरी मजबूती से छात्रों के साथ खड़ी है। विपक्षी पार्टियों को राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज आना चाहिए।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image