Daesh NewsDarshAd

पटना जंक्शन पर धरा गया मामा-भांजा गिरोह..

News Image

Patna - राजधानी पटना की रेल पुलिस में मामा भांजा गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह लूट डकैती एवं अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं उनके पास से लाखों की नगदी भी बरामद की गई है.

इस सम्बन्ध में रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि मामा-भांजा लुटेरा अंतर जिला गिरोह में कुल 5 सदस्य हैं, जिसमें 2 फरार है. यह गिरोह  बिहार के कई जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. हाल ही में बिहारशरीफ थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपये की एक डकैती की घटना हुई थी, जिसका जुर्म गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात पूछताछ में स्वीकार किया है.फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है. .

 एसपी के अनुसार पटना स्टेशन पर कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस को शक हुआ और खदेड़ कर पकड़ा जिसमें दो लोग भागने में सफल हो गए. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों से जब पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि वैशाली जिले का एक मामा-भांजा नाम का गिरोह है, जिसके 5 सदस्य हैं और ये पूरे बिहार में घटनाओं को अंजाम देने के लिए सक्रिय रहते हैं.इस गिरोह का मुख्य आरोपी मामा तो भागने में सफल हो गया, लेकिन अपने दो साथियों के साथ भांजा गिरफ्तार हो गया. हम मामा के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी ली गई तो इस क्रम में इनके पास से 3.50 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और कैश बरामद हुए. .

पूछताछ में गिरफ्तार  प्रमोद कुमार सोनी ने बताया कि इस गिरोह को संतोष कुमार सोनी को गिरोह के सदस्य मामा कहते हैं और प्रमोद कुमार सोनी को गिरोह के सदस्य भांजा कहते हैं. यह दोनों मिलकर इस गिरोह का संचालन करते हैं. पुलिस ने एक सदस्य चिंटू कुमार, आनंद कुमार के साथ भांजा प्रमोद कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है, जबकि मामा संतोष सोनी और एक अन्य सदस्य कल्लू चूरामल उर्फ कल्लू पासवान फरार हो गया. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image