Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में चाचा-भतीजी का रिश्ता शर्मसार, आरोपी फरार..

News Image

Jahanabd :- चाचा-भतीजी का रिश्ता जहानाबाद में शर्मसार हुआ है. 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है.

 यह घटना जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है,जहां रिश्ते में चाचा लगने वाले एक व्यक्ति ने ही अपनी भतीजी को हवस का शिकार बनाया है।आरोपी की पहचान सुधीर यादव के रूप में हुई है,जो फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है।

आरोपी तीन बच्चों का पिता है,जो अपनी बेटी की उम्र की लड़की को हवस का शिकार बनाकर उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। घटना के बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी,जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम के साथ पहुंचकर मुआयना किया।बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने खेत में घास काट रही थी,इसी दौरान आरोपी चाचा वहां पहुंच गया और उससे जबरन दुष्कर्म किया।घटना के बाद किशोरी ने अपने मां-बाप को आपबीती सुनाई,जिसके बाद पीड़ित किशोरी के परिजन के द्वारा आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत करने पर मारपीट भी की गई।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ घोसी-2 संजीव कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार और फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची,जहां मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।इस संबंध में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गहराई से सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।एसडीपीओ ने बताया कि एक बार पहले भी आरोपी के द्वारा किशोरी के साथ हैवानियत की गई थी,मगर उस समय बदनामी के डर से और लोगों के द्वारा बीच बचाव किए जाने पर आरोपी से माफी मंगवाकर उसे छोड़ दिया गया था।उसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी,लेकिन आरोपी ने पीड़िता के साथ एक बार फिर दुबारा घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की को तत्काल मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति कायम है,स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी दबंग परिवार से आता है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image