Begusarai :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर आज बेगूसराय दौरे पर हैं. कोई विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के साथ ही समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
इस बीच बेगूसराय में जीविका दीदी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार का लड़कियों को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके बयान के अंदाज से उनके सहयोगी मंत्री भी थोड़ा और सहज दिख रहे हैं. इस तरह का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी कई कार्यक्रमों में दे चुके हैं.
दरअसल बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों से मुलाकात कर रहे थे।
इसी दौरान उनसे बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं जी.. अब कितना बढ़िया हो गया.. सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं... और बोलती कितना बढ़िया हैं.. पहले नहीं बोल पाती थी.. बहुत अच्छा है... जहां भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं
मुख्यमंत्री की बात सुनकर वहां मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी और सम्राट चौधरी असहज होने लगे और किसी तरह से बात को संभाला। कुछ इसी तरह का बयान नीतीश कुमार ने सारण में भी दिया था. वहां भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे वहां सम्राट चौधरी ने कहा था कि चलिए न सर हो गया।