Sitamarhi:- बड़ी खबर सीतामढ़ी से है जहां एक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बरियारपुर बजरंग चौक के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनबरसा की तरफ से डुमरा की ओर जा रही बेकाबू ट्रक ने एक यात्रियों से भारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया और ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इसमें सभी यात्री फंस गए. ऑटो पर सवार 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. वही इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा भी किया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.