Daesh NewsDarshAd

अंडर-19 महिला एशिया कप भारत का जलवा, अब फाइनल में दिखायेंगी दम

News Image

देश के तमाम क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर आ गई है. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों की टीम अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि, बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने शानदार चार विकेट लेकर भारत को शुक्रवार को बेयूमास क्रिकेट ओवल में श्रीलंका पर चार विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. 

वहीं, भारत की पिछली सुपर फोर जीत में बांग्लादेश पर तीन विकेट लेने वाली आयुषी ने 4-10 के आंकड़े हासिल किए और श्रीलंका को 20 ओवरों में 98/9 पर सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें साथी बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो विकेट लिए. शबनम शकील और द्रिथी केसरी ने एक-एक विकेट लिया, क्योंकि मनुदी नानायकारा के 33 रन को छोड़कर, श्रीलंका की कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक नहीं पहुंच पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए, ईश्वरी अवसारे और सानिका चालके को जल्दी खोने के बावजूद, जी त्रिशा और जी कमलिनी ने सुनिश्चित किया कि भारत 99 रन का पीछा करने की कोशिश में पटरी पर रहे. 

2023 महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य त्रिशा ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए और जी कमलिनी के साथ 63 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 26 गेंदों में 28 रन बनाए. वहीं, इसके बाद श्रीलंका ने मैच में वापसी की क्योंकि चामुदी मुनासिंघे ने त्रिशा को आउट किया, जबकि शशिनी गिम्हानी ने कमलिनी को आउट किया. कप्तान निकी प्रसाद और विकेटकीपर भाविका अहिरे के सस्ते में आउट होने से भारत की गिरावट जारी रही. लेकिन, शांत और संयमित मिथिला विनोद ने चार चौके लगाए, जिसमें विजयी रन भी शामिल थे. वह 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं और भारत ने 14.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आयुषी को उनके चार विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image