भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने प्लेयर श्रेयस अय्यर के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है. बता दें कि, टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता है. मुंबई ने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया. तो वहीं मुंबई की जीत के साथ अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. अय्यर ने एक ही साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जीते हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार किसी टीम को फाइनल में जीत दिलाई है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले आईपीएल का खिताब भी जीता था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. इधर, मुंबई की बात करें तो उसने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया. एमपी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 17.5 ओवरों में मैच जीत लिया.
इसी के साथ श्रेयस अय्यर उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जीते हैं. अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले आईपीएल जीता था. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. धोनी ने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट 2010 में जीता था. रोहित ने आईपीएल और चैंपियंस लीग का टूर्नामेंट 2013 में जीता था.