गयाजी: गयाजी शहर के सिविल कोर्ट के बाहर से स्टांप वेंडर लक्ष्मण अग्रवाल के पास रखे 20 लाख रुपए से भरी स्टांप पेपर को बाइक सवार अपराधियों ने लेकर फरार हो गया। स्टांप पेपर लेकर भागते सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गई। इसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 की टीम को सूचना दी जहां मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के बाद लोग हतप्रभ हैं कि सिविल कोर्ट के समीप आईजी, डीएम और एसएसपी कार्यालय है बावजूद इसके चोरों ने सिविल कोर्ट के समीप इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें - पहले PM के कार्यक्रम में शामिल हुए फिर कह दिया नाटककार, भोजपुर सांसद ने कहा 'बिहार चुनाव आते ही...'
घटना को लेकर वेंडर लक्ष्मण अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 20 लाख रूपये के स्टांप पेपर दुकान के बाहर रख कर दुकान में ताला लगाने लगे तभी चोर बोरी उठा कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि दो बदमाश पैदल ही आये और स्टांप का बैग उठा कर दौड़ते हुए अपने एक साथी के साथ बाइक से भाग निकला। उन्होंने बताया कि वे पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पहले मारी बाइक से टक्कर फिर की फायरिंग, कैमूर में शराब तस्करों ने...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट