Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट,जाने हाइलाइट्स, LIVE..

News Image

Desk:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2025 का आम बजट संसद में पेश कर रही है. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली आम बजट है, इससे पूरे देशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री द्वारा कई योजनााओं की घोषणा की उम्मीद की जा रही है.

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण कि अहमबिंदु इस प्रकार है. बजट भाषण लाइव:-

. बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान 

. 100 जिलों में धन्य-धान्य योजना की शुरुआत 

. पटना आईआईटी को वित्तपोषित किया जाएगा,  हॉस्टल का विस्तार 

. लेदर स्कीम के जरिए 22 लाख नए रोजगार 

. 5 साल में 10000 मेडिकल की सीट बढ़ाई जाएगी

. आईआईटी में 5 साल में 6500 सेट बढ़ाई जाएगी

. पावर सेक्टर और माइनिंग पर सरकार का जोर 

. AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे

. देश भर में 200 कैंसर केयर सेंटर बनाए जाएंगे, सभी अस्पतालों में केयर सेंटर 

. ई-श्रम पोर्टल का गठन होगा

. खिलौना उद्योग के लिए ग्लोबल हब बनेगा भारत

. स्टार्टअप के लिए लोन गारंटर शुल्क कम की जाएगी

. फूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट का बिहार में होगी शुरुआत

. भारतीय भाषाओं की किताब को बढ़ावा

. ग्रामीण प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ब्रॉडबैंड की सेवा

. माइक्रो उद्योग के लिए 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड 

. पटना एयरपोर्ट की क्षमता और सुविधाओं में बढ़ोतरी 

. 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा

. मिथिलांचल के पश्चिमी कोसी नहर परियोजना  को मदद 

. बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे 

. भगवान बुद्ध कल से जुड़े पर्यटक स्थलों पर विशेष जोर 

. 100000 अधूरे घर पूरे किए जाएंगे

. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ेगी

. MSME उद्योग के लिए लोन गारंटर बढ़ाए जाएंगे 

. ज्ञान भारतम् मिशन की होगी शुरुआत, एक करोड़ पांडुलिपियों का होगा डिजिटाइजेशन 

. इंटरनेशनल ट्रेड के लिए भारत ट्रेड नेट की स्थापना होगी

. 50000 अटल टिकरिंग लैब की स्थापना

. नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा

. मेडिकल टूरिज्म पर जोर दिया जाएगा 

. बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा 

. किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगवाई जाएगी 

. बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी अब एफडीआई होगी

. टैक्स पेयर्स के लिए नया बिल लाया जाएगा

. राष्ट्रीय जैव विविधता मिशन की शुरुआत होगी.

.पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10000 को सुविधा मिलेगी 

. 36 जीवन रक्षक दवाइयां से स्टांप ड्यूटी घटेगा 

. मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे

. देश में बैटरी उत्पादन बढ़ाने पर जोर

. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे

. एलसीडी एलईडी टीवी सस्ते होंगे, मोबाइल  फोन और बैटरी भी सस्ते होंगे

. इलेक्ट्रिक कर में सस्ती होगी

. कपड़े का सामान सस्ता होगा

. वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई गई 

. विदेश से आने वाले पैसे पर टैक्स छूट बढ़ी 

. 82 सामानों से सेस हटाया गया

. समुद्री उत्पाद पर उत्पाद शुल्क घटाया गया 

. टीडीएस की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई

. आईटीआर भरने की सीमा 4 साल बढ़ाई गई

. 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं देना होगा, टैक्स में बदलाव किया जा रहा है

.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image