Jahanabad :- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मानवीय संवेदना आज भी दिखाई दी.उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को सड़क किनारे पड़ा देख कर अपना काफिला रुकवा दिया और फिर उसे अस्पताल तक पहुंचाया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का काफिला पटना से गया की ओर जा रहा था तभी जहानाबाद के कोड़िहरा गांव के समीप बायपास पर सड़क दुर्घटना में घायल शांतनु कुमार तड़प रहा था। घायल को तड़पता देख कर चिराग पासवान खुद गाड़ी से उतर गए और जब तक लोग एम्बुलेंस का इंतजार करते उन्होंने स्वयं घायल को उठा कर गाड़ी बुला कर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। मंत्री की इस बेहतर पहल की वजह से घायल शांतनु कुमार को समय पर इलाज मिल पाया जिसकी वजह से उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री द्वारा घायल को अस्पताल पहुंच जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ राजद के स्थानीय विधायक भी अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल लिया.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट