Khagaria :- पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद में बड़ी घटना हुई है. स्व रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने और घर में ताला लगाने का आरोप लगाया है। इस बीच राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई है. राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान से संपत्ति का बंटवारा जल्द करने की गुहार लगाई है. विवाद की सूचना के बाद चिराग पासवान की पार्टी के कई नेता और स्थानीय पुलिस अलौली के शहरबन्नी स्थित आवास पर पहुंची है.
बताते चल रहे हैं कि चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच राजनीतिक विवाद के बाद से संपत्ति विवाद अभी शुरू हुआ है.