Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पहल की हो रही है चौतरफा तारीफ, जाने उन्होंने ऐसा क्या किया..

News Image

HAJIPUR - केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान के पहल की चौतरफा तारीफ हो रही है और चिराग पासवान से प्रेरणा लेने की अपील सोशल मीडिया पर की जा रही है, दरअसल  चिराग पासवान ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर के बीच  NH 22 सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट दो घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचाई है। घायल दोनों युवक को देख चिराग पासवान रुके और अपने काफिले में शामिल वाहन से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भी भिजवाया तुरंत डाक्टर से संपर्क भी कर बेहतर इलाज कि बात भी कही है।

 पूरा मामला हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में हुआ है । बताया गया कि चिराग पासवान पटना से दरभंगा जा रहे थे इसी दौरान मंसूरपुर के निकट  NH के बगल में दो युवक को घायल अवस्था में पड़े दिखा इसके बाद अपने गाड़ी को चिराग पास बार ने रुकवाया और काफिला में शामिल दोनों युवक को कार्यकर्ता के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है। घायल युवक सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद एजाज  एवं 16 वर्षीय मोहम्मद दुलारे है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी चिराग पासवान ने दे दिया है। तो दोनों गंभीर रूप से घायल है दोनों घायल को देखने से यह प्रतीत हो रहा है। कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया है। 

वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी करने में लग गई है। बताया गया है कि चिराग पासवान जिस रास्ते से जा रहे थे। उसके रॉन्ग साइड में यह दोनों युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था और भारी संख्या में लोगों की भी इकट्ठा थे लेकिन किसी ने भी इस अस्पताल ले जाने से हिचकिचा रहे थे। वहीं चिराग पास भिड़ को देखकर वहां रुकें जिसके बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया है। चिराग पासवान इससे पहले भी कई युवक की जान बचा चुके हैं.पिछले दिनों 27 नवंबर को भी चिराग पासवान गया से पटना लौटने  के दौरान भी पटना से नौबतपुर में चिराग पासवान ने सड़क पर गिरे एक युवक को अपने एस्कॉर्ट गाड़ी से अस्पताल भिजवाया था।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image