Patna - केंद्रीय मंत्री और लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान को बिहार के गया जिला से बड़ा झटका लगा है. जिला के युवा इकाई के सभी पदाधिकारी ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस संबंध में लोजपा रामविलास पार्टी के गया जिला के युवा अध्यक्ष रहे मुकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमलोग पिछले 10 सालों से लोजपा से जुड़े हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा, बल्कि एक विशेष पक्ष के लिए ही ध्यान दिया जाता है. जबकि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनकी पार्टी में खास पक्ष की ही सुनी जाती है और टोह ली जाती है. जमीन से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जाता है.बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में चिराग पासवान पहुंचे, लेकिन टिकारी में एक की हत्या कर दी गई, लेकिन उसमें लोजपा रामविलास की कोई टीम नहीं आई. इसी प्रकार हमारी पार्टी के युवा विंग के नेता की मां की तबीयत खराब थी औऱ एम्स में भर्ती थी, लेकिन उनकी मां के इलाज में कोई मदद नहीं की गई.