Join Us On WhatsApp

गया जी के शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में दिल्ली-मुंबई की तरह मिलेगी हाईटेक सुविधा...

Union Minister Jitan Ram Manjhi inaugurated 16 bed ICU in Sh

Gaya Ji : गया जी शहर के आशा सिंह मोड़ एपी कॉलोनी के समीप शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में सोमवार को इनॉग्रेशन शिरोमणि मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह सांसद जीतन राम मांझी, बेलागंज विधायिका मनोरमा देवी, नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव शामिल रहे । केंद्रीय मंत्री जीतन राम ने हाईटेक 16 बेड आईसीयू का शुभारंभ फीता काटकर किया । इस मौके पर शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमन सिन्हा ने कहा कि, 2022 में शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर स्थापित हुआ था, जिसकी नींव डॉ. कैप्टन एस.के. सिन्हा ने रखी थी । 


डॉ. सिन्हा पूर्व सेना अधिकारी और गया के सबसे वरिष्ठ चिकित्सकों में से एक हैं, जो पिछले 32 वर्षों से इस जिले की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने महसूस किया कि, गया में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की भारी कमी है। इसी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से इस अस्पताल की स्थापना की गई । उनके नेतृत्व में हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति, गुर्दा रोग, सामान्य चिकित्सा और सामान्य शल्य चिकित्सा विभागों की शुरुआत की गई, जिससे यह अस्पताल एक संपूर्ण और आपातकालीन सेवाओं से युक्त चिकित्सा केंद्र बन सका । डॉ. अमन सिन्हा ने बताया कि, पिछले तीन वर्षों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगा, इसके बाद आईसीयू को 16 बेड का शुभारंभ किया गया । 


पहले शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल में आईसीयू 8 बेड का था । इसके साथ-साथ दिल्ली-मुंबई बड़े शहरों में जो हाईटेक मशीन सही तमाम जो व्यवस्थाएं रहती है, वह भी यहां पर सुविधाएं की गई । 

यहां पर टोटल 40 बेड है, जहां 24x7 हृदय रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी और डायलिसिस की सुविधाएं उपलब्ध हैं । हमारे पास प्रशिक्षित और समर्पित स्टाफ की एक टीम है, जो हर प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने में सक्षम है । हमारा हॉस्पिटल मगध प्रमंडल का पहला NABH मान्यता प्राप्त अस्पताल है, और हम आयुष्मान भारत एवं CGHS द्वारा पंजीकृत सारे मरीज़ों का निशुल्क इलाज प्रदान करते हैं ।


यह हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमन सिन्हा कर रहे हैं, जो एक कुशल इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं और जिन्हें 4 वर्षों से अधिक का अनुभव है । गया में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने 2000 से अधिक एंजियोप्लास्टी, 500 से अधिक पेसमेकर प्रत्यारोपण, 12000 से अधिक जीवन रक्षक हस्तक्षेप किए हैं । डॉ. अमन सिन्हा इस क्षेत्र के एकमात्र कार्डियोलॉजिस्ट हैं । इस मौके पर डॉ. मेघा सिन्हा, डॉ. ऋचा भारद्वाज, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक सिन्हा, दानिश इकबाल, प्रशांत मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे ।


गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp