Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुलाई बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी पर होगा बड़ा फैसला..

News Image

Patna -   हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में 23 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री  संतोष कुमार सुमन के साथ ही पार्टी के सभी विधायक और सीनियर नेता शामिल होंगे.

 इस संबंध में  पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन जी के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में 23 दिसंबर को बुलाई गई है.. बैठक में पार्टी के संरक्षक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ पार्टी के सभी माननीय विधायक एवं सभी वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे.. बैठक में आगामी चुनाव और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी ।

 बताते चल रहे हैं कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार की यात्रा पर हैं और वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे हैं उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा अभी से ही कर रहे हैं. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं ऐसे मे जीतनराम मांझी और उनकी पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है जिसमें कई  अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image