Bhagalpur :- बड़ी खबर नवगछिया पुलिस जिला के जगतपुर गांव की है, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विकल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि उनका दूसरा भांजा जगजीत यादव और उनकी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल हत्या की यह वारदात केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे के आपसी विवाद की वजह से हुई है जिसमें दोनों ने एक दूसरे को गोली मारी है उसमें से एक भांजे की मौत हो गई है जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय के भांजे जयजीत यादव और विकल यादव के बीच काफी दिनों से आपस में विवाद चल रहा है. आज सुबह नौकर द्वारा पानी दिए जाने के तरीके को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद भी विकल यादव घर से पिस्तौल निकाल कर आया और अपने भाई जयजीत के मुंह में मार दी,
गोली लगने से जयजीत बेहोश हो गया और थोड़ी देर बाद वह उठकर विकल यादव से पिस्तौल छीनकर उसे गोली मार दी जिसकी वजह से विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बीच बचाव करने में दोनों भाई की मां यानी नित्यानंद राय की बहन भी घायल हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची है. नवगछिया जिला पुलिस के अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं तत्काल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.