Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का हेलिकॉप्टर उतरा गलत जगह तो प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का हेलिकॉप्टर उतरा गलत जगह तो प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी

Union Minister Sarbananda Sonowal's helicopter landed at the
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का हेलिकॉप्टर उतरा गलत जगह तो प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी- फोटो : Darsh News

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के आसमान में हेलिकॉप्टर की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलिकॉप्टर उतारने के चक्कर में जमुई में भाजपा के महामंत्री वृजनंदन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह के चुनाव प्रचार के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के लिए हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति भाजपा के महामंत्री वृजनंदन सिंह ने ली थी। जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति दी थी जहाँ से असम के पूर्व मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जाना था। जिला प्रशासन ने सारी तैयारी कर रखी थी लकिन अचानक पता चला कि हेलिकॉप्टर तय जगह के बदले केकेएम कॉलेज परिसर में लैंड कराया गया है। 

यह भी पढ़ें    -    अपनी रणनीति से चिराग की पार्टी को बना दिया हिट, 'बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट का नारा देने वाले सौरभ पांडेय हैं राजनीति से दूर

मामले की जानकारी मिलने के बाद मैं और टाउन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा की व्यवस्था की। तय जगह के अलावा कहीं अन्यत्र एक हेलिकॉप्टर लैंड करवाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस मामले में महामंत्री वृजनंदन सिंह के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा दिया गया है और गलत जगह पर हेलिकॉप्टर लैंड करवाने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कत हुई और सुरक्षा चूक भी हो सकती थी जिसकी वजह से कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    चुनावी माहौल में कांग्रेस का अंतर्कलह आया सामने, नाराज नेताओं ने नेतृत्व पर उठाये गंभीर सवाल..


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp