Bagaha :- पश्चिम चंपारण के बगहा में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार की रात्रि में ध्रुव टॉकीज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' देखी, इनके साथ बगहा विधायक राम सिंह भी मौजूद रहे।
फिल्म को देखने के बाद मंत्री ने न केवल फिल्म की प्रशंसा की, बल्कि इसे राजनीति और समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। वहीं आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम को भाजपा की रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है
मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। यह फिल्म न केवल सत्य की ताकत को दर्शाती है, बल्कि उन राजनीतिक घटनाओं की भी झलक देती है, जो आज भी प्रासंगिक हैं।" फिल्म की कहानी को जोड़ते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अतीत में कई बार सत्ता का दुरुपयोग हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्य और विकास को प्राथमिकता दी है.
इसके साथ ही मंत्री ने इसे जनता के बीच प्रचारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को यह फिल्म देखनी चाहिए ताकि वे सत्य की ताकत को समझ सकें। कार्यक्रम के दौरान, कार्यकर्ताओं ने फिल्म को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म के संदेश को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर जनता के बीच पहुंचाने की रणनीति बनाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है और सत्य को हमेशा प्राथमिकता दी है। फिल्म की कहानी के बहाने मंत्री ने विपक्ष पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि सत्य को कोई दबा नहीं सकता। फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' के सत्य और साहस के संदेश को चुनावी मैदान में एक हथियार के रूप में उपयोग करने की रणनीति साफ नजर आई। इससे भाजपा की चुनावी तैयारियों में एक नया आयाम जुड़ गया है।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट