Daesh NewsDarshAd

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या फिर नहीं ?

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसको लेकर मुकाबले में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों की ओर से तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ध्यान रहे कि, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा. लेकिन, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी. वहीं, इन तमाम हलचलों के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली खबर आ गई है.
दरअसल, मामला टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी हुई है. खबर की माने तो, जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री तो दी गई है, लेकिन ये गेंदबाज खेल पाएगा या नहीं इस पर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत एक बार फिर से हुई थी. इधर, TOI की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में स्कैन के लिए पहुंचे हैं. स्कैन के आधार पर ही तय किया जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं.

खबर यह भी है कि, बुमराह की फिटनेस को लेकर एनसीए अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्टशन कमेटी को रिपोर्ट भेजेगी. बुमराह अभी कुछ दिन एनसीए में ही निगरानी में रहेंगे. जिस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन हो रहा था उसी वक्त अजीत अगरकर ने ये बात मानी भी थी कि बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि, ऐसी उम्मीद थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी बुमराह की जगह बैकअप तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया था. बुमराह सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image