Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फिर बवाल ! भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर नहीं लिखा होगा पाकिस्तान

News Image

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है. फैंस बड़े ही बेसब्री से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच खबर है कि एक बार फिर से इसे लेकर बवाल शुरू हो गया है. पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर जमकर विवाद देखने के लिए मिला था. तो वहीं, अब नया बखेरा शुरू हो गया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन, इसके साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं होगा. इसी को लेकर पीबीसी अब नाराजगी जता रहा है. 

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि, वह क्रिकेट के बीच में राजनीति को ला रहा है. इसके साथ ही बीसीसीआई भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं कराएगा. पीसीबी की नाराजगी सिर्फ जर्सी पर नाम को लेकर ही नहीं है बल्कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कैप्टन मीट के लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. इस वजह से भी पीसीबी के अधिकारी बीसीसीआई से नाराजगी जता रहे हैं.

पीसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति को ला रहा है जो कि खेल के लिए ठीक नहीं है. बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया. यहां तक कि वे अपने कप्तान को भी ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं देंगे और अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है कि जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं होगा. हम आईसीसी के सर्वोच्च संस्था आईसीसी से उम्मीद रखते हैं वह ऐसा नहीं होने देंगे और पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे.' इस बीच बता दें कि, आईसीसी इवेंट जिस देश को मेजबानी मिलती है उस देश का नाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम की जर्सी पर प्रिंट होता है. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम की जर्सी पर होस्ट नेशन का नाम चाहती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image