गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल लगातार अपने दमदार पारी से क्रिकेट फैंस को हैरान कर दे रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें उर्विल पटेल एक के बाद एक अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इसी क्रम में एक और सेंचुरी उन्होंने जड़ दी, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि, टी20 में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने के बाद, इस युवा खिलाड़ी ने मंगलवार को इंदौर में उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा. 186 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल ने सिर्फ 41 गेंदों में 115 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
जानकारी के मुताबिक, उर्विल पटेल ने ओपनिंग करते हुए 280 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए. उन्होंने अपना शतक इस बार 36 गेंद में पूरा किया. यह टी20 में भारत की ओर से चौथा सबसे तेज शतक है. वहीं, सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भारतीय द्वारा भी उर्विल पटेल के नाम ही है. हालांकि, उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा. लेकिन, इस निराशा ने उन्हें प्रभावित नहीं किया. कुछ दिन पहले उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ा. यह दुनिया भर में दूसरा सबसे तेज शतक है.
बता दें कि, सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों में शतक बनाया था. हालांकि, उर्विल पटेल आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. फिर उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया और उन्हें फिर किसी ने नहीं खरीदा. इस मैच में उर्विल पटेल की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने सिर्फ 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आर्य देसाई ने भी 13 गेंदों में 23 रन बनाए. उत्तराखंड के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया.